छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर तक नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज नवा रायपुर स्थित गोल्फ कोर्ट में गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप प्री-लांच का उद्घाटन किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सहित बीस राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में छह सदस्य होंगे। चैंपियनशिप के लिए पहला पुरस्कार दस लाख रुपए और रनरअप को छह लाख रूपये दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम के चयन से अन्य खेलों के साथ गोल्फ खेल के प्रति लोगों की रूचि बढ़ेगी। इस दौरान श्री जैन ने बादाम का पौधा भी लगाया।
Site Admin | अक्टूबर 10, 2024 7:19 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर तक नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा
