मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2024 7:02 अपराह्न | Amit Shah

printer

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो के क्षेत्रीय इकाई कार्यालय का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन  

 

 

    केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो के क्षेत्रीय इकाई कार्यालय का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के परिदृश्य पर एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

    इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि भारत की आजादी के सौंवे साल 2047 तक देश को नशामुक्त बनाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प अब हर देशवासी का संकल्प बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ का अवैध व्यापार राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इससे आने वाला धन आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद को बढ़ावा देता है तथा देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि अवैध व्यापार के नेटवर्क को खत्‍म करने की आवश्‍यकता है और सरकार इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से आगे बढ़ेगी।

    केन्द्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान नवा रायपुर में ‘‘पीपल फॉर पीपल‘‘ अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत चलाया जा रहा है। इसके तहत इस क्षेत्र में एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।