छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नये कैम्प खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नारायणपुर जिले के मोहंदी गांव में नया कैम्प खोला गया। वहीं, महाराष्ट्र सीमा से लगे मोहला-मानपुर जिला के संबलपुर गांव में भी जिला पुलिस ने नये पुलिस कैंप की स्थापना की है। इन कैम्पों के खुलने से इन क्षेत्रों में विकास और नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आएगी। साथ ही क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा।
Site Admin | मई 15, 2024 8:25 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नये कैम्प खोले जा रहे हैं
