छत्तीसगढ़ के धमतरी में जल जगार अभियान की शुरूआत की गई है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले में नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के तहत् जल जगार उत्सव मनाने की योजना बनाई, जिसका मुख्य उद्देश्य रैन वाटर हार्वेस्टिग, रूफटर्फ वाटर और वेस्ट वाटर मेनेजमेंट के माध्यम से शुद्ध पानी को जमीन के अंदर पहुंचाना है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के चार विकासखंडों के पांच-पांच ऐसे गांवों को चुना गया, जिनमें पानी की समस्या रहती है। कलेक्टर द्वारा जिले में संचालित सभी निजी स्कूलों, अस्पताल, रेस्टोरेंट सहित बड़े भवनांं में पन्द्रह जून तक अनिवार्य रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग और रूफटर्फ वाटर स्ट्रक्चर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, धमतरी के ही नवागांव थुहा में जल जगार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों ने जल संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर गांव में जल संरक्षण की दिशा में अच्छा काम करने वाले ग्रामीणों को सम्मानित भी किया गया।
Site Admin | मई 31, 2024 8:44 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के धमतरी में जल जगार अभियान की शुरूआत की गई
