मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 7:53 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में संपत्ति विवाद को लेकर दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों ने अपने-अपने पिता की हत्या कर दी

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में संपत्ति विवाद को लेकर दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों ने अपने-अपने पिता की हत्या कर दी है। पहला मामला कुरूद थाना क्षेत्र के सिवनीकला गांव का है, जहां भागीरथी पटेल ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता फिरंता पटेल की उसके बड़े भाई पूनमचंद पटेल ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। वहीं, दूसरा मामला कुरूद के ही ग्राम बकली का है, जहां दीनानाथ देवांगन ने भी पुलिस में शिकायत की कि उसके पिता पंचराम देवांगन की उसके भाई सुदामा देवांगन ने अपने दो साथियों के मिलकर हत्या कर दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इसी जिले के केरेगांव में एक पिकअप चालक पर मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।