केन्द्रीय खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कल शनिवार को रायपुर में आयोजित बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में जल्द ही खेलो इंडिया सेंटर की स्वीकृति दी जाएगी। केन्द्र सरकार, खेलो इंडिया सेंटरों में अधोसंरचना निर्माण के लिए भी मदद करेगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के इकतीस जिलों में खेलो इंडिया सेंटर का संचालन किया जा रहा है।
दो नये जिलों में स्वीकृति मिलने के बाद राज्य के सभी जिलों में खेलो इंडिया सेंटर शुरू हो जाएंगे। इससे राज्य के खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा। इन सेंटरों में लगभग बारह सौ खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।