मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2024 9:13 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह कल 7 अगस्त को आयोजित किया जाएगा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह कल 7 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। समारोह में अड़सठ शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि और अड़तालीस विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इससे पहले, आज भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार में रिहर्सल किया गया। इसमें विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर अरूणा पल्टा सहित विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद और विद्यापरिषद के सदस्य, पीएचडी उपाधि और स्वर्ण पदक से सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

 

दीक्षांत समारोह के दौरान इन सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में दीक्षांत शोभायात्रा में शामिल होना होगा। शोभायात्रा में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।