छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आज अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। इस ट्रेन को उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर अन्य अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। रामलला दर्शन योजना के तहत इस आस्था स्पेशल ट्रेन से दुर्ग और बस्तर संभाग के आठ सौ पचास श्रद्धालुओं को अयोध्या के लिए रवाना किया गया है।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की मोदी की गारंटी को राज्य सरकार पूरा कर रही है।
वहीं, उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से रामलला के दर्शन के लिए योजना चलाई जा रही है, जिसका लाभ प्रदेश के सभी श्रद्धालुओं को मिलेगा।