जुलाई 23, 2024 8:44 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शिवनाथ, तांदुला और खरखरा नदियों के साथ ही शिवनाथ की सहायक नदियों और नालों का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है। महमरा एनीकट में पानी दस फीट ऊपर बह रहा है। मोंगरा जलाशय से भी पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा  है। इससे शिवनाथ नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। नदी के तट पर स्थित गांवों और बस्तियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिला प्रशासन ने नदी के किनारे बसे गांव, निचली बस्तियों के लोगों को नदी के समीप जाने से मना किया है। साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई है।
वहीं, महासमुंद जिले में भी लगातार बारिश के चलते जिला प्रशासन ने महानदी के तटवर्ती गांवों में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग ने धमतरी, महासमुंद, रायपुर, कांकेर, बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा सहित अट्ठारह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश हो सकती है। सरगुजा संभाग में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।