छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पांच महिला सहित कुल छह माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी माओवादी मलांगेर एरिया कमेटी के सदस्य बताए जाते हैं। इन पर सड़क खोदने, माओवादी बैनर और पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है। आत्मसमर्पित माओवादियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत् पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई।
वहीं, इसी जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादियों ने ककाड़ी गांव के रहने वाले एक ग्रामीण की हत्या कर दी है।