मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2024 7:51 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस हिरासत से एक माओवादी फरार

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कल पुलिस हिरासत से एक माओवादी फरार हो गया है। उसे पुलिस ने चार दिन पहले गिरफ्तार किया था। फरार माओवादी का नाम देवाराम बताया जा रहा है। यह रेवाली का रहने वाला है और माओवादी संगठन में जनमिलिशिया सदस्य था।
गिरफ्तारी के बाद दंतेवाड़ा पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल ले जा रही थी। जेल ले जाने के दौरान रास्ते में माओवादी की तबीयत बिगड़ गई। तब उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल में बाथरूम जाने की बात कह कर माओवादी फरार हो गया। इस मामले में एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है और उनके विरूद्ध विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।