छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बीते दो-तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई नदी-नाले उफान पर है। वहीं, सन्ना, बगीचा और कलिया गायलूंगा में पुल-पुलियों के क्षतिग्रस्त हो जाने से इस मार्ग पर आवागमन बाधित हुआ है। ईब और शान नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ में बाबुसाजबहार और कुछ अन्य गांवों के ग्रामीण फंस गए थे, जिन्हें प्रशासन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
इस बीच, मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं, एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है।