छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज मंत्रालय में गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग की एक उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्रदेश में नशीली दवा बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही। श्री शर्मा ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि नशीली दवाओं के नियंत्रण के लिए मेडिकल दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करें और इसके कारोबार में शामिल दुकानदारों को गिरफ्तार करें। गृह मंत्री ने नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों का सहयोग लेने की भी बात कही।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने खाद्य और औषधि विभाग के नियंत्रक को पुलिस अधिकारियों के साथ टीम बनाकर कार्रवाई करने के लिए कहा।