छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आज छह महिलाओं सहित नौ माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन सब पर कुल अड़तालीस लाख रूपए का इनाम था। इन्होंने आज पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के समक्ष आत्मसमर्पण किया। माओवादियों ने एक ए.के.-47, इंसास रायफल और अन्य हथियार भी सौंपे।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने बताया कि इन माओवादियों के आत्मसमर्पण के बाद अब गरियाबंद जिले में कोई भी सक्रिय माओवादी नहीं बचा है।