छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल आज बेमेतरा जिलें के नवागढ़ विकासखण्ड के शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय के दीक्षारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान महाविद्यालय के नवप्रवेशित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई। शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों द्वारा चुने जाने वाले विषय जेनेरिक-इलेक्टिव का समूह तथा वैल्यू एडिशन कोर्स के समूह की व्याख्या की गई।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को क्रेडिट आधारित कोर्सेस, सतत् आंतरिक मूल्यांकन और अंत सेमेस्टर परीक्षा से संबंधित प्रावधानों के बारे में समझाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों तथा पालकों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। कार्यक्रम के बाद खाद्य मंत्री ने परिसर में पौधारोपण किया।
वहीं, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा बलौदाबाजार जिले के विभिन्न कॉलेजों में आयोजित दीक्षारंभ समारोह में शामिल हुए। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में नौकरी की जगह स्वरोजगार पर जोर दिया गया है। कार्यक्रम में उन्होंने नवप्रवेशी कॉलेज छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया और उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।