मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 7:25 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सीसीटीवी कैमरे के इंटीग्रेटेड कमान और कंट्रोल सेंटर का वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन ने लोकार्पण किया

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सीसीटीवी कैमरे के इंटीग्रेटेड कमान और कंट्रोल सेंटर का वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन ने लोकार्पण किया। श्री देवांगन ने कहा कि इन तीन सौ छत्तीस विशेष कैमरों के जरिए ट्रैफिक सिस्टम और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी तथा नियंत्रण में मदद मिलेगी। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को शहर के मुख्य मार्गों से वार्डों को जोड़ने वाली सड़कों पर भी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि आईसी-थ्री के माध्यम से पुलिस द्वारा निर्धारित छह जोन के अलग-अलग चौक-चौराहों पर तीन सौ छत्तीस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के दौरान पुलिस को सहायता मिलेगी। इस दौरान त्यौहारों के मद्देनजर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कोरबा पुलिस द्वारा चार चीता स्क्वाड की भी शुरुआत की गई है, जो गली-गली जाकर बाईक पेट्रोलिंग कर अपराध पर अंकुश लगाएंगे।