छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के इरागांव क्षेत्र के अंतर्गत कोटकोडो-तमोरा इलाके से पुलिस ने 5-5 किलो के दो आईईडी बरामद किए हैं। ये आईईडी माओवादी ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए थे। बम निरोधक दस्ते की टीम ने मौके पर ही आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।
Site Admin | जुलाई 24, 2024 8:57 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के इरागांव क्षेत्र के अंतर्गत कोटकोडो-तमोरा इलाके से पुलिस ने 5-5 किलो के दो आईईडी बरामद किए
