छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूलों का नाम बदले जाने का उनकी पार्टी हर स्तर पर विरोध करेगी। उन्होंने आज एक बयान जारी कर कहा कि स्वामी आत्मानंद छत्तीसगढ़ में जन्में एक विद्वान संत और विश्व विख्यात अध्यात्मिक व्यक्तित्व थे, इसलिए उनके नाम पर कांग्रेस सरकार ने आत्मानंद स्कूल शुरू किए थे। श्री बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्कूल से उनके नाम को हटाना चाहती है। शासन की ओर से स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना का नाम बदलकर पीएमश्री करने आदेश जारी किया गया है।
श्री बैज ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी इन स्कूलों को बंद करने की साजिश कर रही है, जो छत्तीसगढ़ के गरीब बच्चों के साथ अन्याय है।
Site Admin | मई 10, 2024 8:29 अपराह्न | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा–प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूलों का नाम बदले जाने का उनकी पार्टी हर स्तर पर विरोध करेगी
