छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ में सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी की अट्ठाईसवीं वाहिनी ने ‘‘मेरी लाईफ अभियान’’ के तहत स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों और जवानों ने गोल्डन चौक, भारतीय स्टेट बैंक और बस स्टैंड के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के संबंध में जानकारी दी। एसएसबी के कमाडेंट अरुण देवगम ने बताया कि पांच जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर बड़ी संख्या मे वृक्षारोपण किया जाएगा। वहीं, बच्चों के शैक्षणिक और बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद और आम नागरिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
Site Admin | मई 9, 2024 8:22 अपराह्न | C HHATTISGARH NEWS
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ में सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी की अट्ठाईसवीं वाहिनी ने ‘‘मेरी लाईफ अभियान’’ के तहत स्वच्छता अभियान चलाया
