छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज दो इनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी एमएमसी जोन के कान्हा भोरमदेव एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे और इनमें से एक माओवादी पर पंद्रह लाख और दूसरे पर दस लाख रुपए का इनाम घोषित था। इन माओवादियों पर मार्ग अवरूद्ध करने, पेड़ काटने और नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने सहित कई घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है। आत्मसमर्पित माओवादियों को राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई।
Site Admin | जुलाई 30, 2024 6:55 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज दो इनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया
