अगस्त 3, 2024 7:40 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के ऋणी और अऋणी किसान अब सोलह अगस्त तक खरीफ कृषि फसल और मौसम आधारित उद्यानिकी फसलों का बीमा करा सकेंगे

छत्तीसगढ़ के ऋणी और अऋणी किसान अब सोलह अगस्त तक खरीफ कृषि फसल और मौसम आधारित उद्यानिकी फसलों का बीमा करा सकेंगे। राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार ने फसल बीमा कराए जाने की अंतिम तिथि  बढ़ा दी है। पहले यह तिथि इकतीस अगस्त तक निर्धारित थी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए किसानों को मार्गदर्शन देने और उनका पंजीयन कराने को कहा है, ताकि प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसान होने पर उन्हें क्षतिपूर्ति मिल सके। राज्य के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत धान सिंचित, असिंचित, सोयाबीन, मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, कोदो-कुटकी और रागी फसल का बीमा करा सकते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला