छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कल कोरबा में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक प्राथमिकता से पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में श्री साव ने नशीली, नकली और अवैध दवाइयों की बिक्री पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने को कहा। साथ ही राजस्व न्यायालयों में किसानों की समस्याओं का निराकरण तत्परता से करने के निर्देश दिए।
श्री साव कोरबा के दर्री रोड स्थित एक महाविद्यालय में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती समारोह में भी शामिल हुए।
इस बीच, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत कोरबा के टीपी नगर में कल आवास मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोरबा जिले में साठ हजार पक्के मकान बनाए जा चुके हैं।