छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा कल शनिवार को कबीरधाम जिले के लोहारीडीह गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतक प्रशांत साहू के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उनकी मां को दस लाख रुपए का चेक सौंपा। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर घटना की जानकारी ली और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही लोगों से भ्रम न फैलाने और शांति बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक भावना बोहरा और साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 6:55 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा कल शनिवार को कबीरधाम जिले के लोहारीडीह गांव पहुंचे
