अगस्त 21, 2024 9:00 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों के लिए 450 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों के लिए 450 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की है। इसके अलावा 15वें वित्त आयोग के तहत नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास के कार्यों के लिए भी जल्द ही 450 करोड़ रूपये से ज्यादा के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। आज रायपुर में एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि इस तरह से शहरों में नये विकास कार्यों और नई सुविधाएं विकसित करने के लिए नगरीय निकायों को कुल नौ सौ करोड़ रूपये मिलेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में पिछले दिनों आयोजित जनसमस्या निवारण पखवाड़े के दौरान करीब एक लाख तीस हजार आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अड़तालीस हजार आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष आवेदनों का भी जल्द ही निराकरण करने की कार्रवाई की जा रही है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला