छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा में अयोध्या और काशी विश्वनाथ की यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम अपने प्रदेश के श्रद्धालुओं को श्री रामलला के दर्शन के लिए शासकीय सहायता प्रदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में श्री रामलला दर्शन योजना संचालित हो रही है और हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने में भी सफलता मिल रही है। स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु माजूद थे। सभी ने उपमुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की।
गौरतलब है कि बीते छब्बीस जून को कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत और नगरीय निकाय क्षेत्र के इकहत्तर श्रद्धालु अयोध्या और काशी विश्वनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए थे।