छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने डाक विभाग के अधिकारियों से सेवा मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों के वितरण के लिए नोडल अधिकारी और पोस्टमैन नियुक्त करने को कहा है। यह बात श्री क्षीरसागर ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेवा मतदाताओं से डाक मतपत्रों की वापसी के संबंध में आयोजित बैठक में कही। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नियुक्त पोस्टमैन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे डाक मतपत्र वितरित करेंगे। उन्होंने मतगणना के दिन निर्धारित समय पर डाक मतपत्र वितरण के लिए विशेष सतर्कता बरतने को कहा।
Site Admin | अप्रैल 3, 2024 8:23 अपराह्न
छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने डाक विभाग के अधिकारियों से सेवा मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों के वितरण के लिए नोडल अधिकारी और पोस्टमैन नियुक्त करने को कहा
