मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 12, 2025 9:48 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़: केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने बहत्तर युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल द्वारा आयोजित रोजगार मेले में केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने बहत्तर युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर श्री उइके ने कहा कि युवाओं को रोजगार मेले में जो नौकरियां मिल रही हैं, वह केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है और सरकार हर भारतीय का सपना सच करने के लिए पूरी निष्ठा से काम रही है।

 

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि नये नियुक्त कर्मचारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें 1400 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध है।

 

कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, रेलवे के अपर रेलमंडल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।