मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 4, 2024 8:11 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेला रहे 26 आरोपियों को पुणे से गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेला रहे छब्बीस आरोपियों को पुणे से गिरफ्तार किया है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज एक पत्रकारवार्ता में बताया कि पकड़े गए आरोपी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। ये सभी आरोपी पुणे से महादेव और अन्ना रेड्डी ऐप के जरिये सट्टा खेला रहे थे। इनके पास से ग्यारह लैपटॉप, अंठानवे मोबाइल, तीस पासबुक, नौ चेकबुक, इकयासी एटीएम कार्ड और पचास सिम कार्ड बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब पच्चीस लाख रूपये बताई गई है। इन सटोरियों से जब्त लैपटॉप और मोबाइल फोन के माध्यम से लगभग तीस करोड़ रूपये से अधिक के लेनदेन की जानकारी प्राप्त हुई है। रायपुर पुलिस को इन आरोपियों को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहां तक कि अपना हुलिया बदलकर सब्जी, दूध और लॉण्ड्री वाला भी बनना पड़ा। पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर नजर रखे हुए थी। पुलिस ने इन आरोपियों को पुणे के दो अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है।