मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 10, 2024 7:22 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रही सेल्फ प्रोटेक्शन इंनिशियेटिव चैंपियनशिप संपन्न

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रही सेल्फ प्रोटेक्शन इंनिशियेटिव चैंपियनशिप आज संपन्न हो गई। समापन समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू शामिल हुए। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य आत्मरक्षा की कला को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता आत्मविश्वास और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी तकनीकों का प्रदर्शन करते हैं और आपसी सहयोग से सीख सकते हैं। उन्होंने इस चैंपियनशिप को सुरक्षा और सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित थे।