छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जे.आर.दानी स्कूल में आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में रायपुर संभाग की टीम ओवरऑल चैम्पियन रही। समापन समारोह को संबोधित करते हुए खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि खिलाड़ी न केवल राज्य स्तर बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य का नाम रौशन करें। इस प्रतियोगिता में राज्य के पांचों संभागों से लगभग एक हजार सात सौ नब्बे खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता के तहत बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबॉल, रोलर स्केटिंग, स्क्वैश, सॉफ्ट टेनिस, बॉक्सिंग, ताईक्वाण्डो, साइकिलिंग औरं तीरंदाजी में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
Site Admin | अक्टूबर 9, 2024 7:43 अपराह्न
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जे.आर.दानी स्कूल में आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आज समापन हुआ