छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले विधानसभा उप निर्वाचन के लिए आयोजित प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों को संबोधित करते हुए पारदर्शिता और निष्पक्षता से चुनाव कराने की अपील की।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स और अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता, नामांकन प्रक्रिया, निर्वाचन व्यय सहित विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी।
गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा की एक रिक्त सीट के लिए उप चुनाव होना है। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी।