मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 8, 2024 7:49 अपराह्न | Chhattisgarh news | Elections 2024 | RAIPUR NEWS

printer

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में समीक्षा बैठक की

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर श्रीमती कंगाले ने सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव को आपसी समन्वय से निष्पक्ष, पारदर्शी और बाधारहित तरीके से संपन्न कराने  के निर्देश दिए।

श्रीमती कंगाले ने अपने बस्तर प्रवास के दौरान जगदलपुर में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बस्तर संसदीय क्षेत्र के अपने प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा जाकर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कुम्हाररास में एक वरिष्ठ नागरिक के घर जाकर होम वोटिंग की संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन भी किया।

गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में पचासी वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों को घर से वोटिंग की सुविधा दी गई है। इसके तहत मतदान दल उनके घर जाकर मतदान करा रहे हैं।