छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव के नया बस स्टैण्ड स्थित सतनाम भवन में मिनीमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय और विधायक गुरू खुशवंत साहेब सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने दलितों के अधिकारों के साथ बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में समाज से लेकर संसद तक अपनी आवाज उठाई।