छत्तीसगढ़ की नमी राय पारेख ने स्ट्रांग वुमेन ऑफ़ इंडिया का खिताब जीतकर नया कीर्तिमान बनाया है। सीनियर राष्ट्रीय क्लासिक पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता के कल हैदराबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में नमी राय पारेख ने संतावन किलो वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विजेता का खिताब जीता। यह स्पर्धा हैदराबाद में आठ से बारह अप्रैल के बीच आयोजित की गई।
छत्तीसगढ़ टीम के प्रशिक्षकों और राज्य पॉवर लिफ़्टिंग संघ के पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि पर नमी राय को शुभकामनाएं दी हैं।