कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को चुनाव मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला भाजपा के महेश कश्यप से होगा। गौरतलब है कि पार्टी ने मौजूदा सांसद दीपक बैज को टिकट न देकर कवासी लखमा पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने राज्य की 11 लोकसभा सीटों में से 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर और कांकेर सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा होनी बाकी है।
Site Admin | मार्च 24, 2024 6:56 अपराह्न
छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट से विधायक कवासी लखमा को चुनाव मैदान में उतारा
