छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने आज वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने लंबित चार प्रतिशत महंगाई भत्ता और विभिन्न मांगो को लेकर अपनी बात की। इस पर वित्त मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री को बकाया महंगाई भत्ता एरियर्स, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के संदर्भ में सरकार से की जा रही अपेक्षाओं से अवगत कराया। जिस पर श्री चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जो भी वायदा किया है, उसे पूरा किया जाएगा।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 6:51 अपराह्न
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने आज वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी से मुलाकात की