छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। आंदोलन की जानकारी फेडरेशन ने मुख्य सचिव को भी दे दी है। फेडरेशन छह अगस्त को मशाल रैली से आंदोलन की शुरूआत करेगा।
वहीं, सत्ताईस सितंबर को सामूहिक अवकाश और कलम बंद-काम बंद हड़ताल शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने केंद्र के समान महंगाई भत्ता, महंगाई भत्ते का लंबित एरियर्स, कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतन, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता और दो सौ चालीस दिन के स्थान पर अर्जित अवकाश को तीन सौ दिन करने की मांग की है।
इस बीच, छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा और प्रवक्ता बालमुकुंद तंबोली ने बताया कि छह अगस्त को आयोजित मशाल रैली में संचालनालय में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारी शामिल होंगे।