छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए हैं। मरने वालों में एक महिला माओवादी भी शामिल हैं।
यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में आज शाम से जारी है। इस इलाके में बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया और इलाके को घेर लिया है।
मौके से माओवादियों की एके-47 रायफल सहित कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। इस इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान अभी भी जारी है।