छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह को कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने रायपुर के एक आरक्षक नरेन्द्र यादव पर की गई कार्रवाई के बाद प्रार्थी आरक्षक द्वारा लगाई गई याचिका की सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी कर नब्बे दिनों के भीतर सेवा में बहाल करने का आदेश दिया था। लेकिन, पुलिस अधीक्षक ने समय-सीमा बीत जाने के बाद भी आरक्षक की सेवा बहाल नहीं की। इसके बाद आरक्षक नरेन्द्र यादव ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की। इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।
Site Admin | जुलाई 13, 2025 8:22 अपराह्न
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक को कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में नोटिस जारी किया
