जुलाई 13, 2025 8:22 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक को कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में नोटिस जारी किया

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह को कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने रायपुर के एक आरक्षक नरेन्द्र यादव पर की गई कार्रवाई के बाद प्रार्थी आरक्षक द्वारा लगाई गई याचिका की सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी कर नब्बे दिनों के भीतर सेवा में बहाल करने का आदेश दिया था। लेकिन, पुलिस अधीक्षक ने समय-सीमा बीत जाने के बाद भी आरक्षक की सेवा बहाल नहीं की। इसके बाद आरक्षक नरेन्द्र यादव ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की। इस मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला