मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2024 8:11 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने अरपा नदी के संरक्षण पर लगाई गई विभिन्न जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने आज अरपा नदी के संरक्षण पर लगाई गई विभिन्न जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने जिला प्रशासन बिलासपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को 26 जून को अरपा नदी के उद्गम और संरक्षण का एक्शन प्लान प्रस्तुत करने को कहा है। कोर्ट के निर्देश पर अरपा रिवाईवल कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।  

गौरतलब है कि अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति पेंड्रा की ओर से संरक्षक रामनिवास तिवारी, बिलासपुर के अधिवक्ता अरविंद कुमार शुक्ल, सोमनाथ यादव और अक्षय नामदेव ने बिलासपुर उच्च न्यायालय में अलग-अलग याचिकाएं दायर की थीं।