मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 4, 2025 10:17 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ : ईडी ने अवैध कोयला लेवी घोटाला मामले में व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी की लगभग 50 करोड़ रूपये की संपत्ति को कुर्क किया

प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने अवैध कोयला लेवी घोटाला मामले में व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी की लगभग पचास करोड़ रूपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया  है। इनमें चल और अचल संपत्ति शामिल है। यह कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानो के तहत की गई है।

ईडी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पता चला है कि निजी व्यक्तियों का एक समूह राज्य के वरिष्ठ नेताओं और नौकरशाहों के साथ मिलकर कोयला ट्रांसपोर्टरों से वसूली में लगा था। उन्होंने जुलाई दो हजार बीस और जून दो हजार बाईस के बीच परिवहन किए गए कोयले के प्रति टन मात्रा पर पच्चीस रूपये की वसूली की थी।