कृषि वैज्ञानिकों और प्रसार कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को संवाद कौशल, संभाषण कौशल और प्रस्तुतीकरण कौशल विकास के साथ ही ग्राफिक डिजाइनिंग, पावर पाइंट प्रेजेंटेशन निर्माण, विडियो प्रोडक्शन तकनीक, कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी कृषि विवविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गिरीश चंदेल ने कहा है कि कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स के बढ़ते महत्व को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों तथा प्रसार कार्यकर्ताओं के लिए कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स के उपयोग के बारे में जानना बहुत जरूरी है।