छत्तीसगढ़ में कल और परसों एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी आशंका है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य प्रदेश और उसके आसपास विस्तारित है। वहीं, एक अन्य द्रोणिका मध्य प्रदेश से तमिलनाडु के ऊपर बनी हुई है। इसके असर से आगामी दो दिनों के दौरान एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने के साथ ही हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं, अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है।
Site Admin | मार्च 29, 2024 9:06 अपराह्न
छत्तीसगढ़: अगले दो दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना
