छत्तीसगढ़वासियों को रायपुर और जबलपुर के बीच कल 3 अगस्त से एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल सुबह नौ बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश और मंडल रेल प्रबंधक दयानंद भी उपस्थित रहेंगे।