छत्तीसगढ़ः आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग के प्रभारी आयुक्त संजय गौड़ ने कल शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से विभिन्न जिलों के सहायक आयुक्तों की बैठक लेकर आश्रम-छात्रावासों की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आश्रम-छात्रावासों में विद्यार्थियों के हितों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संवदेनशीलता के साथ कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने सहायक आयुक्तों को छोटे बच्चों वाले कन्या छात्रावास-आश्रमों का नियमित रूप से निरीक्षण करने को भी कहा। साथ ही महिला और बाल विकास विभाग, पुलिस तथा प्रतिष्ठित अशासकीय संस्थाओं के सहयोग से आश्रम-छात्रावासों के बच्चों को गुड टच-बैड टच के संबंध में जागरूक करने के भी निर्देश दिए।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 7:20 अपराह्न
छत्तीसगढ़ः आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग के प्रभारी आयुक्त संजय गौड़ नेआश्रम-छात्रावासों की स्थिति की समीक्षा की
