आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने डेंगू की रोकथाम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। समय रहते प्रभावी कदम उठाए गए, जिसका परिणाम है कि आज डेंगू के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिल रही है। इस वर्ष डेंगू दिवस की थीम “देखे, साफ करें, ढकें – डेंगू को हराने का उपाय करें” रखी गई, जिसका उद्देश्य डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी की रोकथाम और बचाव के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाना है।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के विभिन्न जिलों जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर यशंवत कुमार ध्रुव ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू से बचाव संबंधी संदेश प्रसारित किए जाएंगे।