मई 25, 2024 8:46 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ के बेमेतारा जिले में बारूद बनाने वाली एक फैक्‍ट्री में अचानक विस्‍फोट

 

    छत्तीसगढ के बेमेतारा जिले में बारूद बनाने वाली एक फैक्‍ट्री में आज अचानक विस्‍फोट से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और छह अन्‍य घायल हो गए। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साई ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। राज्‍य सरकार ने मृतक के निकटतम परिजन को पांच लाख रुपये और घायलों के निकटम परिजन को पचास-पचास हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।