छत्‍तीसगढ में सीआईएसएफ का 55वां स्‍थापना दिवस मनाया गया

छत्‍तीसगढ में भिलाई के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआईएसएफ के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में आज सीआईएसएफ का 55वां स्‍थापना दिवस मनाया गया। केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय ने इस अवसर पर परेड की सलामी ली।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि सीआईएसएफ देश के गौरव और विरासत का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि देश के विभिन्‍न संस्‍थानों को सुरक्षा प्रदान करते हुए सीआईएसएफ आंतरिक सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह भी उपस्थित रही।