अक्टूबर 5, 2024 10:49 पूर्वाह्न

printer

छत्‍तीसगढ में पुलिस ने मुठभेड स्‍थल से माओवादियों के तीन और शव बरामद किये

छत्‍तीसगढ में पुलिस ने मुठभेड स्‍थल से माओवादियों के तीन और शव बरामद किये हैं। कल अबुझमाड इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में मारे गए माओवादियों की संख्‍या बढकर 31 हो गई है।  नारायणपुर और दंतेवाडा जिले की सीमा पर नेंदूर-थुलथुली के जंगल में यह मुठभेड कल उस समय हुई जब इस स्‍थान पर माओवादियों के होने की जानकारी मिलने पर जिला आरक्षी गार्ड और विशेष कार्यबल की संयुक्‍त टीम तलाश अभियान चला रही थी। सुर‍क्षाकर्मियों ने घटनास्‍थल से काफी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं। इस इलाके में केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला आरक्षी गार्ड के अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती की गई है। क्षेत्र में तलाश अभियान अब भी जारी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला