छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में आज एक मुठभेड में पांच नक्सली मारे गए। उनके शव घटनास्थल से बरामद कर लिये गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड नारायणपुर और दांतेवाडा जिलों की सीमा पर मुठभेड उस समय हुई जब गोबेल के जंगल में नक्सलियों को सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस का संयुक्त दल इलाके में तलाश अभियान चला रहा था। मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड के तीन जवान घायल हो गए। इलाके में तलाश अभियान जारी है।